PATNA. बिहार के डेंगू मरीजों के लिए राहत की खबर है कि जिनके पास आयुष्मान भारत योजना का कार्ड है वह अब इस योजना के तहत डेंगू का फ्री में इलाज करा सकते है. डेंगू के मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या और इलाज में आ रही परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह आदेश दिया है. अब मरीज सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू का मुफ्त इलाज करा सकेंगे.
जारी किया आदेश
इनमें डेंगू बुखार, डेंगू हेमरेजिक बुखार, डेंगू, गंभीर डेंगू और सामान्य डेंगू शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश सिंह ने सभी मेडिकल कॉलेजों के अधीक्षक के साथ-साथ सभी जिलों के सिविल सर्जन को आयुष्मान के तहत डेंगू का मुफ्त इलाज कराने का निर्देश दिया है.
कल भी मिले नए मरीज
पीएमसीएच में शनिवार को 183 सैंपल की जांच में डेंगू के 110 मरीज मिले. इनमें पटना के 105 मरीज हैं. अबतक यहां डेंगू के 1865 मरीज मिल चुके हैं. वही, एनएमसीएच में शनिवार को 94 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 42 डेंगू मरीज मिले. बता दें कि पटना के कई एरिया में डेंगू ने अपना पैर पसार लिया है. जिसके कारण एक-एक घर में कई लोग बीमार है. कई मौत भी हो चुकी है.