पटना की हवा जहरीली हो गयी है. AQI (Air Quality Index) का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है. चारों ओर पॉल्यूशन ने अपना डेरा जमा लिया है. ऐसे में अगर आप भी अपने एरिया का एयर क्वॉलिटी चेक करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद उपयोगी होने वाला है.
देश में सबसे प्रदूषित हवा वाले शीर्ष 10 शहरों में पटना भी शामिल हो गया है. बिहार में पटना सबसे प्रदूषित शहर की श्रेणी में पहुंच गया है. एयर क्वालिटी इंडेक्स में पटना की हवा SEVERE कैटेगरी में पहुंच गई है। हवा में मौजूद खतरनाक पीएम 2.5 का स्तर आज यानि मंगलवार को 426 पर पहुंच गया .एयर पॉल्यूशन के मामले में यह बेहद खतरनाक स्थिति मानी जाती है। आपको बता दें कि दिवाली के अगले दिन भी पटना में पीएम 2.5 लेवल 206 के आसपास रिकॉर्ड किया गया था लेकिन दिवाली के बाद में लगातार इजाफा हो रहा है.
AQI का लेवल जानने के लिए आप अपने फ़ोन के प्ले स्टोर में जाएं. हम आपको कुछ ऐप्स बता रहे हैं जिसे डाउनलोड करके आप आसानी से AQI से जुड़ी आंकड़े पा सकते हैं. इन ऐप्स को आप बेहद आसानी से यूज कर सकते हैं.
- AirVisual Air Quality Forcast
- Air Quality by Plume Labs
- Air Matters
AQI से कैसे समझें कितनी खतरनाक है हवा -
- अगर आपके एरिया का AQI, 0-50 के बीच आता है तो इसका मतलब हवा अच्छी है.
- 51-100 AQI को Moderate कैटिगरी मे रखते हैं. जो सेंसिटिव लोग हैं उन्हें आउटडोर ऐक्टिविटी को कम करनी चाहिए.
-101-150 AQI को कुछ लोगों के लिए Unhealthy कैटिगरी में रखा जाता है. सेंसिटिव लोगों के लिए ये खतरनाक है.
-151- 200 AQI को खतरनाक माना जाता है.
-201-500 AQI को Very Poor कैटेगरी में रखा गया.
-301-500 AQI – Hazardous – यानी इस दौरान आम लोगों को हाई रिस्क है. इस दौरान PM 2.5 मास्क पहनने की सलाह दी जाती है.