RANCHI : राज्य के पारा शिक्षकों का आंदोलन पिछले कई दिनों से चल रहा है. पारा शिक्षक अब 25 सितंबर को रांची में डेरा डालेंगे. पारा शिक्षक काफी लम्बे समय से नियमावली और स्थायीकरण की मांग कर रहे हैं.
पारा शिक्षकों का कहना है कि अगर इसकी स्वीकृति मिलती है तो ठीक है नहीं तो 25 सितंबर से रांची में अनिश्चितकालीन घेरा डालो-डेरा डालो की शरूआत कर देंगे. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य इकाई लगातार इस पुरे मसले पर अपनी रणनीति तय कर रही है. मोर्चा का कहना है कि सरकार को मांगे पूरी करने के लिए काफी समय दिया जा चुका है अब पारा शिक्षक सरकार को और समय नहीं देंगे.
जनवरी में तीन माह के अंदर सरकार के तरफ से नियमावली बनाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आठ माह के बाद भी नियमावली नहीं बनी. सरकार चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले नियमावली बनाने का प्रोसेस पुरा करे.