कोर्ट ने संजय सिंह को ED रिमांड पर भेजा, पांच दिनों तक तीखे सवालों का सामना करेंगे AAP सांसद

कोर्ट ने संजय सिंह को ED रिमांड पर भेजा, पांच दिनों तक तीखे सवालों का सामना करेंगे AAP सांसद

DELHI: दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को पांच दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने पांच दिनों की रिमांड दी है। अब ईडी की टीम अगले पांच दिनों तक आप सांसद से तीखे सवाल पूछेगी।


दरअसल, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने शराब घोटाले में बुधवार को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। संजय सिंह को रातभर ईडी के हेडक्वार्टर में रखा गया। गुरुवार को उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने संजय सिंह की 10 दिन की रिमांड की अपील कोर्ट से की थी। जिसपर कोर्ट ने संजय सिंह को पांच दिन की ईडी रिमांड पर भेज दिया।


संजय सिंह अब 10 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे और इस दौरान ईडी की टीम उनसे शराब घोटाले से जुड़े सवाल पूछेगी। संजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए रिश्वत के तौर पर मोटी रकम ली है। ईडी ने कोर्ट में दावा किया है कि दो अलग-अलग ट्रांजक्शन हुए हैं जिसमें कुल दो करोड़ रुपए की राशि की लेनदेन हुई है। रिमांड पेपर में बताया गया है कि पहली बार में 1 करोड़ और दूसरी किश्त में भी 1 करोड़ रुपए का लेन-देन संजय सिंह के घर पर हुआ था।