AAP के सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद ED की कार्रवाई

AAP के सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद ED की कार्रवाई

DELHI: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया है। संजय सिंह के दिल्ली स्थित आवास पर छापेमारी के बाद ईडी ने यह कार्रवाई की। बता दें कि इससे पूर्व संजय सिंह के करीबियों के यहां भी छापेमारी की गयी थी। शराब घोटाले की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम था। 


शराब नीति में घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह गुरुवार को महिला सशक्तिकरण के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ताइवान जाने वाले थे लेकिन उन्हें मंजूरी नहीं दी गयी।  


आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह से लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। आबकारी घोटाला मामले में दायर चार्जशीट में AAP सांसद संजय सिंह का नाम था। इसी मामले में बुधवार की सुबह ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की थी। ईडी की कार्रवाई पर आम आदमी पार्टी की ओर से ट्वीट कर कहा कि 15 महीनों में 1000 से ज्यादा रेड की जा चुकी है लेकिन जांच एजेंसी को अभी तक कुछ भी नहीं मिल पाया है। बताया जाता है कि करीब 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।