PATNA : विधानसभा में चेतन आनंद की रिहाई का मुद्दा जब गरमाया तो बाहर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर सरकार पर राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने कहा कि आनंद मोहन को सरकार राजनीतिक साजिश के तहत जबरन जेल में रखी हुई है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज जिस तरीके से मंत्री ने जवाब दिया इससे साफ हो जाता है कि सरकार आनंद मोहन को लेकर पूरी तरीके से राजनीति तौर पर उनको न्याय नहीं दे रही है. तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार अपने हित के अनुसार कार्य कर रही है. सरकार में सीधे तौर पर अपने लोगों को बचाने का काम करती है.
आनंद मोहन को न्याय मिले
तेजस्वी यादव ने विधानसभा के अंदर पत्रकारों से बात करते हुए कहा- आनंद मोहन जी को राजनीतिक मेंडेटा से जबरन जेल में रखी हुई है सरकार. मंत्री का नाम FIR में आया, मगर सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. हमारे वर्करों को साजिश के तहत मुकदमों में फंसाया गया, हत्या कर दी गई. लेशी सिंह के मामले में ही देख लीजिए.
जहां आज शीतकालीन सत्र में बिहार विधानसभा के अंदर ध्यानाकर्षण सूचना के तौर पर ललित यादव और चेतन आनंद जेडीयू के डॉक्टर संजीव कुमार ने कई सदस्यों के साथ मिलकर बिहार के विभिन्न जिलों में 14 वर्ष से ज्यादा की सजा काट चुके कैदियों को परिहार परिषद के द्वारा समय पर निर्णय नहीं लेने का मामला सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया. जिसमें आनंद मोहन की रिहाई का मामला उठा सदन में आनंद के बेटे चेतन आनंद ने उठाई.
बता दें राज्य भर के विभिन्न काराओं में बड़ी संख्या में उम्र कैद की सजा प्राप्त कैदी 14 वर्ष की अपनी निर्धारित सजा पूरी करने के बाद भी राज्य परिहार परिषद् द्वारा समय पर निर्णय नहीं लेने के कारण जेलों में बेवजह निरूद्ध हैं.