PATNA : सरकार के तमाम कोशिशों के बावजूद बालू के कीमतों पर कोई प्रभावी नियंत्रण नहीं लग रहा है. धीरे-धीरे बालू आम लोगों की पहुंच से दूर हो रहा है. अवैध खनन का सिलसिला जारी है और मनमाने रेट पर बालू बेचे जा रहे हैं. जानकारी होने के बाद भी अधिकारी मौन हैं.
नदी घाट पर बालू की किमतें पीछले दो से तीन महीने के अंदर दोगुनी हो गई है. कीमतों पर देखरेख और नियंत्रण के लिए कई कारगर व्यवस्था नहीं होने के कराण अब आम लोगों को एक ट्रैक्टर बालू 4500 रुपए में मिल रहा है. पहले इसकी कीमत 3700 से 4 हजार रुपये थी.
खान विभाग, परिवहन और जिला प्रशासन इसके लिए एक दूसरे को जिम्मेवार बताकर अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं. लिहाजा बालू की कीमतें बाजार के भरोसे है.