आम जनता पार्टी का राजभवन मार्च, जातीय जनगणना की मांग को लेकर विद्यापति चंद्रवंशी ने किया शक्ति प्रदर्शन

आम जनता पार्टी का राजभवन मार्च, जातीय जनगणना की मांग को लेकर विद्यापति चंद्रवंशी ने किया शक्ति प्रदर्शन

PATNA : जातीय जनगणना की मांग करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भले ही इस मसले को लेकर अब तक सड़क पर नहीं उतर पाए हों लेकिन आम जनता पार्टी राष्ट्रीय ने इस मामले पर आज राजभवन मार्च किया।


पटना में आम जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और उन्होंने जातीय जनगणना के समर्थन में राजभवन मार्च किया। पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर स्कूल ग्राउंड से राजभवन मार्च की शुरुआत हुई। आम जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने बताया कि जातीय जनगणना का मुद्दा दस साल में एक बार आता है। जातीय जनगणना को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।


विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि सामान्य वर्ग के लोगों को इससे नुकसान होगा। जबकि ऐसी बात नहीं है। जातीय जनगणना कराए जाने से किसी भी वर्ग और जाति की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा।



विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि वोट बैंक का डर सरकार को नहीं होनी चाहिए। यदि किसी वर्ग और जाति की वास्तविक आंकड़ा सामने आता है तो इससे घबराना नहीं चाहिए। विद्यापति चंद्रवंशी की मांग है कि  बिहार में जातीय जनगणना होनी चाहिए।