PATNA : बीते दिनों महंगाई के दर में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है. वहीं घरेलु गैस के दाम में भी वृद्धि होने से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. ऑयल कंपनियों ने एक बार फिर एलजीपी सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है.
जिसके बाद अब चार फरवरी से नयी दरें प्रभावी हो गई हैं. अब आम लोगों को नए दाम पर ही गैस सिलेंडर मिलेंगे. रसोई गैस के लिए लोगों को अब 25 रुपये अधिक देकर लेने पड़ेंगे. बता दें कि इस महीने दूसरी बार एलपीजी की कीमत में बदलाव किया गया है.
चार फरवरी से रसोई गैस की नई कीमत लागू हो गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बुधवार को देर रात एलपीजी गैस की कीमत में प्रति सिलिंडर 25 रुपये बढ़ा दी. जिसके बाद अब पटना में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलिंडर की कीमत 817.50 रुपये हो गई है जो पहले 792.50 रुपये थी.
वहीं 19 किलो के सिलिंडर की कीमत भी इससे पहले 1 फरवरी को बढ़ाई गई थी, लेकिन अब 19 किलो के सिलिंडर की कीमत 6 रुपये घटा दी गई है.अब इसकी कीमत 1726 रूपये हो गई है. साथ ही पांच किलो वाले डोमेस्टिक रसोई सिलेंडर की कीमत अब 294 रुपये से बढ़ाकर 303 रुपये कर दी गई है. इनकी कीमतों में भी नौ रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
बता दें कि अब एलपीजी सिलिंडर को रीफिल या बुकिंग महज एक मिस्ड कॉल देकर करा सकते हैं. इंडियन ऑयल ने अपने एलपीजी ग्राहकों को सिलिंडर भराने के लिए मिस्ड कॉल सुविधा शुरू कर दी है. अब देश में कहीं से भी एक मिस्ड कॉल कर टंकी रीफिल करा सकते हैं. गैस रीफिल करने के लिए ग्रहक फोन नंबर 8454 955 555 का उपयोग कर सकते हैं.