आज से SKM में लगेगा शिक्षकों व कर्मियों को टीका, शाम 5 बजे तक होगा टीकाकरण

1st Bihar Published by: Updated Tue, 08 Jun 2021 09:43:44 AM IST

आज से SKM में  लगेगा शिक्षकों व कर्मियों को टीका, शाम 5 बजे तक होगा टीकाकरण

- फ़ोटो

PATNA: कोरोना से रोकथाम के लिए वैक्सीन बेहद जरूरी है। जिसे लेकर सरकार ने शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की है। पटना के गांधी मैदान स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में टीकाकरण केंद्र बनाए गये है। जहां सुबह 8.30 से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन का काम होगा। 


इसे लेकर वैक्सीन सेंटर पर पदाधिकारी के अलावे चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की गयी है। पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, विद्यालय अवर निरीक्षक और CRCC को वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी दी गयी है। शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था आज से शुरू की गयी जो कोरोना वैक्सीनेशन का काम शाम 5 बजे तक चलेगा।