PATNA: पहली बार बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक की परीक्षा एक साथ ली जा रही है. जहां परीक्षा दो चरणों में होनी है, जिसमें पहले चरण के लिए 13 मार्च से परीक्षा शुरू हो रही है. इस दौरान सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में सोमवार से पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी.
बता दें पांचवीं और आठवीं की परीक्षा 13 से 16 मार्च तक चलेगी. हर दिन दो सीटिंग में परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. पहली सीटिंग में सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू होगी जो दोपहर 12 बजे तक चलेगी, वहीं दूसरी सीटिंग दोपहर एक बजे से तीन बजे तक ली जाएगी. इस वार्षिक परीक्षा को वार्षिक मूल्यांकन का नाम दिया गया है.
दूसरी तरफ पहली कक्षा से 4, 6, से 7 की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा भी 17 से 21 मार्च तक होगी. जिसकी तैयारी कर ली गई है. बाकी सभी प्रक्रिया इसी महीने पूरी कर ली गई है. जिससे रिजल्ट 31 मार्च तक आ सके.