1st Bihar Published by: Updated Fri, 11 Oct 2019 08:14:25 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में जमीन की खरीद बिक्री को लेकर राज्य सरकार की तरफ से बनाई गई नई नियमावली आज से लागू हो गई है। अब जमीन की खरीद बिक्री नए नियमों के मुताबिक ही हो पाएगी। अगर आप भी जमीन बेचने या खरीदने जा रहे हैं तो सरकार के नए नियमों के बारे में अच्छे से जान लीजिए।
राज्य सरकार की तरफ से रजिस्ट्री को लेकर बनाई गई नई नियमावली के मुताबिक अब जमीन की बिक्री वही कर सकेगा जिसके नाम से जमाबंदी होगी। बिना जमाबंदी वाली जमीन की रजिस्ट्री नहीं होगी। जमीन की रजिस्ट्री करने के पहले रजिस्ट्रार जमाबंदी की ऑनलाइन वेरिफिकेशन करेंगे। वेरीफाई होने के बाद ही जमीन की रजिस्ट्री के लिए रजिस्ट्रार को एक पासवर्ड जारी किया जाएगा। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी लिहाजा कोई भी इसमें फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेगा।
नीतीश सरकार ने पहले ही तय किया हुआ है कि जमीन विवाद से जुड़े मामलों में कमी लाई जाए। नहीं रजिस्ट्री नियमावली लागू होने के बाद यह तय माना जा रहा है कि जमीन विवाद के मामलों में कमी आएगी।