BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव से पहले CM नीतीश कुमार का दिखा नया अंदाज, अमित शाह से मिलने खुद पहूंच गए होटल; सीट बंटवारा समेत इन चीजों पर हुई चर्चा Road Accident: छड़ से लदा ट्रक पलटा, नींद की झपकी ने ली दो लोगों की जान तेजस्वी से चार कदम आगे कांग्रेस: सीट शेयरिंग हुई नहीं लेकिन उम्मीदवार चुनने का काम शुरू, आज CEC की बैठक RBI new guidelines : किरायदारों को लगा बड़ा झटका ! अब मोबाइल ऐप्स से किराया भुगतान होगा बंद; जारी हुआ नया गाइडलाइंस BIHAR ELECTION : विधानसभा चुनाव में वोटरों को मिलेगी मोबाइल रखने की सुविधा,जानिए चुनाव आयोग का क्या है नया आदेश भारी घाटे में चल रही कंपनियां प्रशांत किशोर को दे रही मोटा चंदा: BJP नेता ने कहा - लालू से बड़े घोटालेबाज हैं PK Perfect Tea Recipe: भारतीय स्टाइल में परफेक्ट चाय कैसे बनाएं? यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस Puja Special Train: इस राज्य से बिहार के इन 2 स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यात्रियों को बड़ी राहत.. चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान: बेरोजगार युवाओं को मिलेगा 2 साल तक भत्ता Patna Highcourt: पटना हाईकोर्ट के वकीलों ने कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश का बहिष्कार किया, न्याय में लापरवाही का आरोप
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 26 Nov 2024 07:37:26 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में पैक्स चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में 1608 पैक्सों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक वोटिंग होगी। 26 नवंबर को पहले चरण, 27 को दूसरे, 29 को तीसरे, 1 दिसंबर को चौथे और 3 दिसंबर पांचवें चरण का मतदान होगा। पटना जिले में तीन चरणों में पैक्स चुनाव होगा।
वहीं, मतगणना की प्रक्रिया अगले दिन सुबह 8:00 बजे मतगणना समाप्ति तक चलेगी। मतदान और मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रखी जाएगी। प्रत्येक तीन बूथ पर एक पीसीसीपी और प्रत्येक आठ बूथ पर आवश्यकतानुसार सेक्टर दण्डाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल तैनात किया गया है।
मालूम हो कि,पटना जिले के कुल 223 पैक्सों में प्रथम चरण का चुनाव 26 नवंबर और तृतीय चरण का चुनाव 29 नवंबर और पांचवें चरण का चुनाव 3 दिसंबर को संपन्न होगा। वहीं मतदान खत्म होने के अगले दिन से गिनती भी शुरू हो जाएगी. पहले चरण की काउंटिंग 27 नवंबर, तीसरे चरण की काउंटिंग 30 नवंबर और पांचवें चरण की काउंटिंग 4 दिसंबर को संपन्न किया जाएगा।
जानकारी हो कि, प्रथम चरण में दानापुर, दुल्हिनबाजार, पटना सदर, नौबतपुर, फुलवारीशरीफ, पुनपुन पालीगंज एवं मसौढ़ी कुल 8 प्रखंडों के 78 पैक्सों में निर्वाचन हो रहा है। जिसमें नामांकन के बाद 14 पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन और एक पैक्स में कोरम के अभाव में निर्वाचन स्थागित हो गया है। इस प्रकार कुल 63 पैक्सों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग प्रथम चरण में निर्धारित कुल 174 मतदान केन्द्रों पर करेंगें। प्रत्येक प्रखंड में एक मतगणना केन्द्र और एक वज्रगृह निर्धारित किया गया है।
तृतीय चरण में दनियावां, खुशरूपुर, फतुहां, धनरूआ, मनेर, बिहटा कुल 6 प्रखंडों के 79 पैक्सों में निर्वाचन हो रहा है. जिसमें नामांकन के बाद 7 पैक्सों में निर्विरोध निर्वाचन हो गया है। इस प्रकार कुल 72 पैक्सों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग तृतीय चरण में निर्धारित कुल 225 मतदान केन्द्रों पर करेंगे। प्रत्येक प्रखंड में एक मतगणना केन्द्र और एक वजगृह निर्धारित किया गया है।
पांचवें चरण में अथमलगोला, पंडारक, बाढ़, बख्तियारपुर मोकामा, बाढ़, बेलछी, विक्रम एवं घोसवरी कुल 8 प्रखंडों के 66 पैक्सों में निर्वाचन हो रहा है। जिसमें अभ्यर्थिता वापसी/प्रतीक आवंटन 26 नवंबर को निर्धारित है। इस प्रकार कुल 66 पैक्सों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग पांचवें चरण में निर्धारित कुल 155 मतदान केन्द्रों पर करेंगे। प्रत्येक प्रखंड में एक मतगणना केन्द्र और एक वज्रगृह निर्धारित किया गया है।