आज आधी रात से नहीं चलेंगे ट्रक, सरकार से बातचीत में नहीं बनी बात

1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Oct 2019 08:58:49 AM IST

आज आधी रात से नहीं चलेंगे ट्रक, सरकार से बातचीत में नहीं बनी बात

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में आज आधी रात के बाद ट्रकों का चक्का जाम होगा। बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन ने 22 अक्टूबर की रात 12 बजे से चक्का जाम करने का फैसला किया है। सरकार के साथ बातचीत में सहमति नहीं बनने के बाद एसोसिएशन ने चक्का जाम करने का एलान किया है। 


रांची के विकास आयुक्त के साथ सोमवार को बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक बेनतीजा रही जिसके बाद एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर सिंह ने चक्का जाम करने का फैसला किया है। ट्रक एसोसिएशन की तरफ से की जा रही है स्ट्राइक अनिश्चितकालीन होगी। एसोसिएशन के तहत राज्य में तकरीबन साढ़े 5 लाख ट्रक चलते हैं। 


एसोसिएशन की तरफ से सरकार के सामने कुल 14 सूत्री मांगे रखी गई थी। जिनमें जुर्माने के नए प्रारूप को वापस लेने और वीर कुंवर सिंह सेतु को आरा की तरफ से छपरा जाने के लिए वन वे करना। उत्तर बिहार से खाली ट्रकों को जेपी सेतु या गांधी सेतु होते हुए लौटने की वैकल्पिक व्यवस्था करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।