आदिवासियों का मजाक उड़ाना राखी सावंत को पड़ गया भारी, रांची के ST-SC थाने में केस हुआ दर्ज

आदिवासियों का मजाक उड़ाना राखी सावंत को पड़ गया भारी, रांची के ST-SC थाने में केस हुआ दर्ज

RANCHI: बॉलीवुड की एंटरटेन्मेंट क्वीन राखी सावंत अपने ड्रेस और लूक को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती है। लेकिन इस बार वो भारी मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। दरअसल रांची के एसटी-एससी थाने में राखी सावंत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


आदिवासी समाज का मजाक उड़ाने के मामले में केंद्रीय सरना समिति ने राखी सावंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। समिति के सदस्यों का कहना है कि राखी सावंत ने बेली डांस की एक पोशाक पहनी थी और इसे आदिवासी ड्रेस बताकर अश्लीलता दर्शायी थी। केंद्रीय सरना समिति का कहना है कि राखी सावंत आदिवासी समाज से माफी मांगे। 


राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देख झारखंड की केंद्रीय सरना समिति ने नाराजगी जतायी है। इस वायरल वीडियो में राखी अपने लुक को 'आदिवासी' बताते हुए कहती है कि " दोस्तों आप मेरा ये ड्रेस देख रहे हैं आज...पूरा आदिवासी जिसे हम कहते हैं" 


बता दें कि राखी सावंत का नया गाना 'मेरे वरगा' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसी गाने को प्रमोट करने के लिए राखी सावंत अतरंगी आउटफिट में नजर आई थी। इस लुक में डांस करते हुए यह कहती दिखी कि यह मेरा 'ट्राइबल लुक' है। राखी सावंत के इस वीडियो पर केंद्रीय सरना समिति ने आपत्ति दर्ज कराई है। 


केंद्रीय सरना समिति का आरोप है कि अपनी पोषाक को आदिवासी बताकर राखी सावंत ने आदिवासी संस्कृति का अपमान किया है। आदिवासी समाज का मजाक उड़ाने को लेकर उनके खिलाफ रांची में केस दर्ज कराया गया है। राखी सावंत को आदिवासी समाज से माफी मांगने की बात समिति ने कही है।