MADHYA PRADESH: इंदौर में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की गुंडागर्दी खुलेआम सड़कों पर दिखाई दी. कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने ड्यूटी पर तैनात नगर निगम के अधिकारी को क्रिकेट के बल्ले से पिटाई कर दी.
विधायक बेटे की गुंडागर्दी
‘जब सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का’ जी हां. कुछ यही कहावत बिल्कुल फिट बैठती है मध्यप्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक कैलाश विजयवर्गीय के बेटे पर. कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने इंदौर की सड़कों पर खुलेआम एक नगर निगम के अधिकारी कि पिटाई कर दी और जमकर हंगामा किया.
नगर निगम अधिकारी की पिटाई
दरअसल यह अधिकारी अतिक्रमण हटाने के काम में जुटा हुआ था कि, उसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की अधिकारी से किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस के बाद बीजेपी नेता के बेटे ने खुलेआम सड़क पर ही क्रिकेट के बल्ले से नगर निगम अधिकारी की पिटाई शुरु कर दी. इतना ही नहीं उसके साथियों ने भी अधिकारी के साथ बदसलूकी की.