1st Bihar Published by: 9 Updated Fri, 26 Jul 2019 07:53:59 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: मोतिहारी भीषण बाढ़ की चपेट में है और मुख्यालय की आधी आबादी बाढ़ से घिरी हुई है. ऐसे में लोगों का जीना मुहाल है उसमें भी सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना गर्भवती माताओं को करना पड़ रहा है. लेकिन भीषण बाढ़ के बीच एनडीआरएफ की टीम ऐसी माताओं के लिए देवदूत का काम कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही मामला जिले के बंजरिया प्रखंड में देखने को मिला जहां की रहने वाली सहीना खातून प्रसव पीड़ा से कराह रही थी. इस बात की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ की टीम बंजरिया पहुंची और दर्द से कराह रही महिला का रेस्क्यू किया. एनडीआरएफ की टीम इस महिला को लेकर बंजरिया पीएचसी आ रही थी कि इसी बीच महिला ने एनडीआएफ की बोट पर ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद उसे पीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने महिला और नवजात की जांच की और दोनों को स्वस्थ पाया. बाद में दोनों को जांच के बाद घर के लिए रवाना कर दिया गया. मोतिहारी से अवनीश की रिपोर्ट