मोतिहारी : महज तीन महीने में उठी नवविवाहिता की अर्थी, ससुराल वालों ने दहेज के लिए की हत्या

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 29 Jul 2019 07:59:16 PM IST

मोतिहारी : महज तीन महीने में उठी नवविवाहिता की अर्थी, ससुराल वालों ने दहेज के लिए की हत्या

- फ़ोटो

MOTIHARI : बिहार में बढ़ता अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां दहेज की खातिर एक नवविवाहिता की हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी घटना जिले के मलाही थाना इलाके के बाबुटोला गांव की है. जहां दहेज लोभियों ने एक नवविवाहिता की हत्या कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक ससुराल वाले विवाहिता के ऊपर दहेज़ का दबाव बना रहे थे. बताया जा रहा है कि महिला के साथ हमेशा मारपीट की जाती थी. महिला ने कई बार अपने घर वालों को फोन पर इसकी शिकायत की थी. बता दें कि महज तीन महीने पहले अप्रैल महीने में शादी हुई थी. लड़की के घर वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों के ऊपर थाने में केस दर्ज कराया है. मलाही थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पति और सास को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट