Bihar News: NH पर तेज रफ्तार थार में लगी भीषण आग, ऐसे बची गाड़ी पर सवार लोगों की जान

Bihar News: NH पर तेज रफ्तार थार में लगी भीषण आग, ऐसे बची गाड़ी पर सवार लोगों की जान

MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दरभंगा- मुजफ्फरपुर हाईवे पर एक थार में अचानक आग लग गई। गाड़ी में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


दरअसल, पूरी मामला मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र के पिरौछा चौक के पास की है, जहां दरभंगा की और जा रही एक थार गाड़ी में अचानक से लग गई। देखते ही देखते थार एनएच पर धूं धूं कर जलने लगी हालांकि गाड़ी मे बैठे लोगों ने किसी तरह से कूदकर अपनी जान बचाई।


उधर, सूचना के बाद बेनीबाद थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया गया लेकिन तबतक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई थी।