मोतिहारी में तालाब में डूबने से मासूम की मौत, दूसरी बच्ची की बाल-बाल बची जान

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 05 Aug 2019 09:00:02 PM IST

मोतिहारी में तालाब में डूबने से मासूम की मौत, दूसरी बच्ची की बाल-बाल बची जान

- फ़ोटो

MOTIHARI : इस वक्त खबर निकल कर सामने आ रही है मोतिहारी से जहां एक बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. इस हादसे में एक बच्ची की जान बाल-बाल बची है. शव को निकालने की कोशिश की जा रही है. पूरी घटना जिले के घोड़ासहन थाना इलाके की है. जहां कचहरिया टोला में तालाब में डूबने से बच्ची की जान चली गई है जबकि एक मासूम की जान लोगों ने बचा ली है. मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चियां तालाब के किनारे पर खेल रही थी तभी अचानक से पैर फिसलने के कारण दोनों पानी में जा गिरी. दोनों चिल्लाने लगी. बच्चियों की चीख चिल्लाहट को सुनकर फौरन मौके पर पहुंचे लोगों ने एक बच्ची को बचा लिया जबकि दूसरी बच्ची की ज्यादा गहरे पानी में जाने से मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही घर में मातमी सन्नाटा छा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट