9वीं की छात्रा की कराई जा रही थी शादी, अचानक पहुंच गई चाइल्ड लाईन की टीम, फिर...

9वीं की छात्रा की कराई जा रही थी शादी, अचानक पहुंच गई चाइल्ड लाईन की टीम, फिर...

MUZAFFARPUR: घटना मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के पियर गांव की है. यहां 9वीं की एक नाबालिग छात्रा के बाल विवाह कराए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि प्रशासन और चाइल्ड लाईन टीम की इंवोल्वमेंट के चलते बाल विवाह रुकवाया गया. आपको बता दें, चाइल्ड लाईन सब सेंटर मीरापुर की टीम कॉर्डिनेटर आभा कुमारी के द्वारा बांदरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई थी.



कार्डिनेटर आभा कुमारी ने आवेदन में बताया है कि उनके टोल फ्री वाले नंबर पर पियर गांव में नाबालिक के विवाह करने की तैयारी के बारे में सुचना मिली थी. जानकारी मिलते ही चाइल्ड लाईन की टीम बताये पते पर सत्यापन के लिए तुरंत वहां पहुची, जिसके बाद बच्ची के माता पिता ने शादी के तैयारी के बारे में बताया. वहीं छात्रा काजल ने बताया कि उसे शादी के बारे में कोई जानकारी नही है. छात्रा काजल ने बताया की वह पियर में नौवीं कक्षा में पढ़ती है.



मामले की पूरी जानकरी देते हुए बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि चाइल्ड लाईन के तरफ से उन्हें पूरीघटना की जानकारी मिली थी. नाबालिक के परिजन को समझा बुझाकर शादी रुकवा दी गई है. हालांकि छात्रा के माता पिता शादी की पूरी तैयारी कर चुके थे. गांव के लोगों के समझाने और बहुत प्रयास के बाद वे शादी नही करने के लिए तैयार हुए.


Muzaffarpur: घटना मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना क्षेत्र के पियर गांव की है. यहां 9वीं की एक नाबालिग छात्रा के बाल विवाह कराए जाने का मामला सामने आया है. हालांकि प्रशासन और चाइल्ड लाईन टीम की इंवोल्वमेंट के चलते बाल विवाह रुकवाया गया. आपको बता दें, चाइल्ड लाईन सब सेंटर मीरापुर की टीम कॉर्डिनेटर आभा कुमारी के द्वारा बांदरा प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की गई थी.


कार्डिनेटर आभा कुमारी ने आवेदन में बताया है कि उनके टोल फ्री वाले नंबर पर पियर गांव में नाबालिक के विवाह करने की तैयारी के बारे में सुचना मिली थी. जानकारी मिलते ही चाइल्ड लाईन की टीम बताये पते पर सत्यापन के लिए तुरंत वहां पहुची, जिसके बाद बच्ची के माता पिता ने शादी के तैयारी के बारे में बताया. वहीं छात्रा काजल ने बताया कि उसे शादी के बारे में कोई जानकारी नही है. छात्रा काजल ने बताया की वह पियर में नौवीं कक्षा में पढ़ती है.


मामले की पूरी जानकरी देते हुए बीडीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि चाइल्ड लाईन के तरफ से उन्हें पूरीघटना की जानकारी मिली थी. नाबालिक के परिजन को समझा बुझाकर शादी रुकवा दी गई है. हालांकि छात्रा के माता पिता शादी की पूरी तैयारी कर चुके थे. गांव के लोगों के समझाने और बहुत प्रयास के बाद वे शादी नही करने के लिए तैयार हुए.