718 केंद्रों पर आज होगी BPSC की परीक्षा, 4 लाख कैंडिडेट होंगे शामिल, सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू

718 केंद्रों पर आज होगी BPSC की परीक्षा, 4 लाख कैंडिडेट होंगे शामिल, सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू

PATNA : BPSC की 65वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा आज 35 जिलों के 718 अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित की गई है. इस परीक्षा में 4 लाख 11 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. कड़ी सुरक्षा के बीच ली जाने वाली परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है.


सभी परीक्षा केंद्रों पर कैंडिडेट को प्रवेश परीक्षा शुरु होने के एक घंटे पहले एंट्री मिलेगी. परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी और कैंडिडेट को 11 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाना होगा. 


कुछ कारणों को लेकर जहानाबाद, वैशाली और खगड़िया के कुछ परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गया है. जिसकी जानकारी पहले ही अभ्यर्थीयों को मैसेज के जरिए दे दी गई है.