7 सितंबर को इंडोनेशिया जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

7 सितंबर को इंडोनेशिया जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

DESK: आगामी 7 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 18वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इंडोनेशिया के जकार्ता जाएंगे।


पीएम मोदी के दौरे को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन होने वाला है। ऐसे में प्रधानमंत्री की यह यात्रा काफी छोटी होगी। भारत की अध्यक्षता में 9-10 सितंबर को G-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है।


बता दें कि आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में 10 देश सदस्य हैं। जिसमें ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं। जिसकी स्थापना 8 अगस्त, 1967 को हुई थी।