7 नवम्बर को उपराष्ट्रपति का बिहार दौरा, नालंदा में धर्म कॉन्फ्रेंस का करेंगे उद्घाटन

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Nov 2021 01:59:13 PM IST

7 नवम्बर को उपराष्ट्रपति का बिहार दौरा, नालंदा में धर्म कॉन्फ्रेंस का करेंगे उद्घाटन

- फ़ोटो

NALANDA: 7 नवम्बर को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू बिहार आ रहे हैं। उपराष्ट्रपति नालंदा स्थित नालंदा विश्वविद्यालय के छठे अंतरराष्ट्रीय धर्म-धम्म कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की।


प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने हेलीपैड, विद्युत आपूर्ति, पीए सिस्टम, मंच व्यवस्था, सीटिंग प्लान, आई कार्ड, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्था के बारे में अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी ख्याल रखा जाएगा। 


विश्वविद्यालय के कुलपति के साथ समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश उन्होंने नालंदा के डीएम और एसपी को दी। इसके साथ ही नालंदा यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में अतिथियों के लिये सीटिंग प्लान बनाने और प्रोटोकॉल का ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।