7 करोड़ का घोटाला करने वाले रिटायर्ड DPM को पुलिस ने दबोचा, MDM घोटाले में हुई गिरफ्तारी

7 करोड़ का घोटाला करने वाले रिटायर्ड DPM को पुलिस ने दबोचा, MDM घोटाले में हुई गिरफ्तारी

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां पुलिस ने एक रिटायर्ड डीपीएम को गिरफ्तार किया है. मिड डे मील योजना में 7 करोड़ रुपये के चावल घोटाले में बक्सर पुलिस ने पटना में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आये रिटायर्ड DPM के ऊपर बक्सर जिले में नौकरी के दौरान मध्याह्‌न भोजन योजना में 7 करोड़ रुपये घोटाला करने का आरोप है. 

घटना पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना इलाके की है. जहां बक्सर पुलिस ने जानीपुर गांव में छापेमारी कर रिटायर्ड डीपीएम को गिरफ्तार किया. मिली जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड डीपीएम सुरेश प्रसाद मंडल ने 2015- 17 के दौरान बक्सर जिले में MDM में 7 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप है. आरोप है कि गिरफ्तार DPM ने 7 करोड़ रुपये के चावल का घोटाला किया था. 

पुलिस ने बताया कि बक्सर टाउन थाना में दर्ज कांड संख्या 348/18 में डीपीएम की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.