PATNA: पटना में एक बुजुर्ग की हरकत से लोग हैरान हैं। जहां 65 साल के बुजुर्ग पर गंभीर आरोप लगा है। 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश करने का आरोप लगा है। घटना पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बताया जाता है कि पीड़ित बच्ची घर के बाहर कुछ बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी गांव का ही एक बुजुर्ग आया और बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा। बच्ची के शोर मचाने के बाद परिजन मौके पर पहुंच गये। लेकिन ग्रामीणों और बच्ची के परिजनों को देख वह मौके से फरार हो गया।
जिसके बाद परिजन गौरीचक थाने पहुंचे और बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।