अब 60 लाख की BMW कार से चलेंगे हेमंत सोरेन, गाड़ी का नंबर भी मिला वीआईपी

अब 60 लाख की BMW कार से चलेंगे हेमंत सोरेन, गाड़ी का नंबर भी मिला वीआईपी

RANCHI:  झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अब अपनी पुरानी कार को छोड़ अब 60 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू  कार से चलेंगे. इस कार का 14 अगस्त को रांची में रजिस्ट्रेशन कराया गया है. कार नंबर भी वीआईपी मिला है. 

कार में ये हैं सुविधा

सीएम की हाईटेक कार का रंग ब्लू स्टोन मेटेलिक हैं. रूफ विंडो है. हर सीट पर एयरबैग की सुविधा है.1995 सीसी की यह कार 22.48 किमी एक लीटर में चलेगी. पूरी तरह से ऑटोमैटिक कार में कई सुविधाएं है. यह कार तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के कार्यकाल में खरीदी गई थी. उस दौरान हुए हेलिकॉप्टर क्रैश के बाद मुंडा को डॉक्टरों ने आरामदायक गाड़ी प्रयोग करने की सलाह दी थी, उसके बाद टाटा कैमरी सीएम के लिए खरीदी गई थी. लेकिन अब इस कार का आनंद हेमंत सोरेन लेंगे. इससे पहले हेमंत सोरेन टाटा कैमरी से चलते थे.

सीएम का काफिले में रहती है लग्जरी गाड़ियां

इससे पहले की सरकार में भी सीएम के कारकेड में पजेरो गाड़ियां शामिल थी. इससे तत्कालीन सीएम रघुवर दास भी इस्तेमाल करते थे. झारखंड के मंत्री टोयोटा फॉर्च्यूनर से चलते हैं. नई कार आने के बाद बीजेपी नेताओं ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. कहा कि पैसे के अभाव में कई योजनाएं बंद हो रही है और हेमंत सोरेन लग्जरी कार की सवार करने में जुटे हैं.