ऑनलाइन भी मतदाता सूची में जोड़ सकते हैं अपना नाम, 6 नवंबर तक है मौका

PATNA : अगले साल बिहार विधान परिषद की आठ सीट खाली हो रही है, जिसके लिए वोटर लिस्ट तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है. वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है, इसमें अपना नाम जोड़ने के लिए 6 नवंबर तक आवेदन देना होगा. 

जिसके बाद 23 नवंबर को मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन किया जाएगा. मतदाता सूची में किसी भी गड़बड़ी होने पर मतदाता 9 दिसंबर तक दावा आपत्ति कर सकते हैं. इसके बाद 26 दिसंबर तक दावा आपत्ति का निपटारा कर लिया जाएगा और इसके बाद 30 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. 

बता दें कि इस बार पहली बार आयोग ने मतदाताओं का नाम ऑनलाइन जोड़ने की सुविधा दी है. मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिए मतदाता आयोग के वेबसाइट पर जाकर अपना नाम रजिस्टर करा सकते हैं.