औरंगाबाद से बाल मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाये जा रहे 6 बच्चे कराए गए मुक्त, दो गिरफ्तार

औरंगाबाद से बाल मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाये जा रहे 6 बच्चे कराए गए मुक्त, दो गिरफ्तार

AURANGABAD: औरंगाबाद से बाल मजदूरी के लिए दिल्ली ले जाये जा रहे 6 बच्चे मुक्त कराये गये हैं. रफीगंज पुलिस ने 6 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. वहीं चाइल्ड ट्रैफिकिंग के इस धंधे में शामिल एक महिला और एक पुरूष को गिरफ्तार किया गया है.

मुक्त कराये गये सभी बच्चे विभिन्न जिलों के हैं, जिन्हें चूड़ी फैक्ट्री में काम कराने के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब रेलवे स्टेशन पर किसी ने एक साथ 6 बच्चों को एक महिला और पुरुष के साथ देखा. बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने दोनों को घेर लिया.

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बाल मजदूरों को मुक्त कराया और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. थाने में जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बाल मजदूरी करवाने की बात कबूली. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.