546 प्रिंसिपल पर बड़ी कार्रवाई, वेतन पर लगी रोक

1st Bihar Published by: Updated Mon, 17 Feb 2020 10:46:01 AM IST

546 प्रिंसिपल पर बड़ी कार्रवाई, वेतन पर लगी रोक

- फ़ोटो

KAIMUR  : आइवीआरएस के कॉल का जवाब नहीं देनेवाले और फोन रिसीव नहीं करने वाले 546 प्रिंसिपल पर बड़ी कार्रवाई की गई है. सभी 546 प्रिंसिपल के वेतन पर रोक लगा दी गई है. 

इसके साथ ही मध्याह्न भोजन के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी यदुवंश राम ने सभी 546 प्रिंसिपल को जवाब तलब किया है. यदी कार्यवाई के जद में आए प्रिंसिपल स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो सभी पर कार्रवाई तय है. 

बता दें कि पांच फरवरी को राज्य मध्याह्न भोजन कार्यक्रम निदेशक ने आइवीआरएस की जांच की तो मामला सामने आया कि जिले के 546 विद्यालय के प्रधानाध्यापक के फोन पर आइवीआरएस द्वारा कॉल किया गया है. पर किसी ने इसका जवाब देना जरूरी नहीं समझा.