बिहार: 50 कर्मी और पदाधिकारी ड्यूटी से गायब, नोटिस दे सख्त कारवाई का निर्देश

बिहार: 50 कर्मी और पदाधिकारी ड्यूटी से गायब, नोटिस दे सख्त कारवाई का निर्देश

BUXAR: बिहार के बक्सर से एक खबर सामने आ रही है. जहां 50 कर्मी मतदान और मतगणना में बिना सूचना के अनुपस्थित रहे. बता दें इन 50 कर्मियों के विरुद्ध डीएम अमन समीर ने स्पष्टीकरण नोटिस जारी कर दिया है. 


गौरतलब है कि मतगणना के लिए 13 नवंबर को 10 कर्मियों को प्रखंड चक्की और वहीं चौगाईं के मतदान कार्य के लिए 34 मतदानकर्मी और साथ ही छह गश्ती दल ने योगदान नहीं दिया.  बता जा रहा है बिना किसी सूचना के अनधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहे.



अपर समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग बक्सर से प्राप्त सूचना अनुसार पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर मतदान, गश्ती एवं मतगणना कार्य से अनुपस्थित कुल 50 कर्मियों और पदाधिकारियों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व एक्ट 1951 की धाराओं के तहत कार्यवाही के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.


वहीं चौसा सिमरी एवं ब्रह्मपुर प्रखंड में होने वाले पंचायत आम निर्वाचन 2021 अंतर्गत निर्धारित कर्मियों के अनुपस्थिति होने के कारण उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जायेगी.