5 थानेदारों का तबादला, क्राइम रोकने के लिए SP ने उठाया बड़ा कदम

5 थानेदारों का तबादला, क्राइम रोकने के लिए SP ने उठाया बड़ा कदम

BUXAR : बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है. सूबे में लॉ एंड आर्डर की स्थिति बिगड़ने से लगातार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहे हैं. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बक्सर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने एक बड़ा फैसला लिया है. पुलिस अधीक्षक ने जिले के 5 थानेदारों का तबादला कर दिया है. 


बक्सर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के मुताबिक लॉ एंड आर्डर की स्थिति कंट्रोल करने के लिए यह बड़ा निर्णय लिया गया है. पुलिस कप्तान ने मॉडल थाना, सिमरी थाना, नावानगर थाना, ब्रह्मपुर थाना और राजपुर थाना के थानाध्यक्षों को बदला है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में इन थानों के इलाकों में कई बड़ी घटनाएं सामने आई है. एसपी अब पूरी तरह से अपराधियों पर नकेल कसना चाह रहे हैं. इसलिए उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया है.


रंजीत कुमार को मॉडल थाना, जुनैद आलम को सिमरी थाना, रंजीत सिन्हा को राजपुर थाना, राजेश चौधरी को नावानगर थाना और बैजनाथ चौधरी को ब्रह्मपुर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसपी ने बताया कि कुछ लोगों के ट्रांसफर से जिला पुलिस महकमे में बड़ा असर पड़ेगा. साथ ही अपराधियों पर भी नकेल कसा जाएगा. जिला पुलिस क्राइम रोकने के लिए पुरजोर कोशिश में जुटी हुई है.