वनवास पर जायेंगे आरजेडी विधायक, तेजस्वी ने नहीं दिया टिकट

वनवास पर जायेंगे आरजेडी विधायक, तेजस्वी ने नहीं दिया टिकट

MOTIHARI : हरसिद्धि से विधायक राजेंद्र राम का टिकट इस बार राजद से कट गया है. जिसके बाद विधायक ने वनवास पर जाने का ऐलान कर दिया है. टिकट कटने से नाराज राजद विधायक ने ऐलान किया कि वे पाचं साल तक राजनीतिक वनवास को काटेंगे. 

बता दें कि राजेंद्र राम ने टिकट कटने के पीछे पार्टी के एक बड़े को जिम्मेवार ठहराया है. राजेंद्र राम ने कहा कि उनका टिकट कटने के पीछे  पार्टी के एक बड़े नेता का हाथ है. 

आपको बता दें कि  पिछले बार जीत हासिल करने वाली पूर्वी चंपारण के दो विधायकों का पार्टी ने टिकट काट दिया है. जिसमें राजेश कुमार और राजेंद्र राम का नाम शामिल है.  टिकट कटने के बाद राजेंद्र राम ने घोषणा किया कि वे पार्टी के लिए वफादार है और रहेंगे.  इस बार वे अब 5 वर्ष तक राजनीतिक रूप से वनवास काटेंगे.