1st Bihar Published by: HIMANSHU Updated Sat, 30 Nov 2019 08:56:58 AM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: सीएम नीतीश कुमार 4 दिसंबर को मोतिहारी जाएंगे और वहां 600 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
वहीं अरेराज अनुमंडल के आदर्श पंचायत पीपरा में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत हुए कार्य का अवलोकन करेंगे और अरेराज प्रखंड परिसर में बने आईटी भवन, बुनियाद केंद्र का उद्घाटन करेंगे.
अनुमंडल परिसर में चिल्ड्रेन पार्क, मंडल कृषि नर्सरी सहित विकास मेला में लगे सभी विभागों के स्टॉल का जायजा लेंगे. एमएसएसजी कालेज के स्टेडियम में जल जीवन हरियाली जागरूकता सभा को संबोधित करेंगे और पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे.
सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर तैयारी जोरों पर चल रही है. सभी विभागों का रंग रोगन से लेकर दिन रात एक कर विकास कार्यों को गति देने में पदाधिकारी जुट गए है. डीएम रमन कुमार, एसपी उपेंद्र शर्मा और एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र सहित सभी अधिकारियों ने हेलीपैड, सभा स्थल, विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्य मे तेजी लाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया.