3 साल की बच्ची 27 घंटे से भूखी-प्यासी 120 फीट गहरे बोरवेल में फंसी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

3 साल की बच्ची 27 घंटे से भूखी-प्यासी 120 फीट गहरे बोरवेल में फंसी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

DESK: राजस्थान के कोटपूतली में 3 साल की चेतना 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गयी। वो 120 फीट पर जाकर 27 घंटे से भूखी प्यासी अटकी हुई है। उसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक कोई सफलता हासिल नहीं हो पायी है। अभी तक एनडीआरएफ उसे 30 फीट ही ऊपर खींच पाये हैं। 


बोरवेल के अंदर कैमरे को डाला गया है लेकिन बच्ची की मूवमेंट नहीं दिख रही है। अब बोरवेल के पास पाइलिंग मशीन से गड्‌ढा खोदने का काम जारी है। हालांकि बच्ची के दादा हरसहाय चौधरी प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि प्रशासन कह रहा है कि हम मिट्टी हटा रहे हैं। अब बोल रहे हैं कि मशीन से गड्ढा खोदेंगे। अभी तक मशीन भी नहीं मंगवाई गयी है। पता नहीं कब काम शुरू किया जाएगा। 


घटना किरतपुरा क्षेत्र के बड़ीयाली की ढाणी की है जहां की रहने वाली चेतना सोमवार दोपहर 1:50 बजे घर के पास बने बोरवेल में गिर गई थी। बीते 27 घंटे से भूखी-प्यासी चेतना बोरवेल में 120 फीट पर अटकी हुई है। जो रिंग बोरवेल में डाला गया था वो बच्ची के कपड़ों में उलझ गया। बता दें कि बोरवेल 700 फीट गहरा है। जिसमें गिरने के बाद चेतना पहले 150 फीट नीचे थी।


 रेस्क्यू ऑपरेशन में रिंग रॉड और अंब्रेला तकनीक से बच्ची को ऊपर की तरफ खींचा गया। जिसके बाद वो 120 फीट पर अटक गई। बच्ची को ऑक्सीजन पाइपलाइन की मदद से लगातार दी जा रही है। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। सभी लोग बच्ची के सकुशल बाहर आने का इंतजार कर रहे हैं। रेस्क्यू टीम लगातार बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है। वहीं जिला प्रशासन और पुलिस पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।