3 पुलिसवालों को हुआ कोरोना, 2 महिला सिपाही मिली पॉजिटिव

3 पुलिसवालों को हुआ कोरोना, 2 महिला सिपाही मिली पॉजिटिव

JEHANABAD : बिहार में कोरोना का आंकड़ा 4 हजार पार कर चुका है. कोरोना का संक्रमण राज्य के अंदर काफी तेजी से बढ़ रहा है. इस वक्त एक ताजा अपडेट जहानाबद से सामने आया है. जहां 3 पुलिसकर्मी समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें 2 महिला सिपाही भी शामिल हैं.


जहानाबाद के डीएम ने इन सभी 5 मामलों की पुष्टि की है. जिला प्रशासन ने की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 5 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही जिले में कुल मरीजों की संख्या 164 हो गई है. जिसमें से 90 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोरोना संक्रमण के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है.


जिला प्रशासन ने बताया कि 5 नए मामलों में दो प्रवासी मजदूर हैं. जो हाल ही में बाहर से लौटे थे. इन दोनों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. कोरोना का लक्षण मिलने पर इनके सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिनकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव मिली है. कोरोना का संक्रमण पुलिस लाइन तक पहुंच गया है.


जिला प्रशासन ने आगे बताया कि कोरोना की रोकथाम को लेकर तमाम उपाए किये जा रहे हैं. जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. उन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जिनकी हालत नाजुक है, उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.