PATNA: तीन दिसंबर से सीएम नीतीश जल-जीवन-हरियाली यात्रा की शुरुआत करेंगे. उनकी यह यात्रा पश्चिम चंपारण के बगहा के चंपापुर गनौली गांव से शुरू होगी.
पहले चरण में पश्चिम चंपारण, सीवान और गोपालगंज के तीन जगहों पर जल-जीवन-हरियाली सम्मेलन होगा. सभी जगहों पर सीएम तालाब और आहर-पइन का निरीक्षण करेंगे. तीन दिसंबर को बगहा के चंपापुर गनौली गांव में नदी, तलाब का निरीक्षण करने के बाद कई योजनाओं की शुरुआता करेंगे.
पहला चरण में प्रस्तावित यात्रा-
3 दिसंबर- पश्चिमी चंपारण
4 दिसंबर- पूर्वी चंपारण
5 दिसंबर- सीवान
6 दिसंबर- गोपालगंज