3 अगस्त से गायब 7 बच्चों के पिता की नदी में मिली लाश, बीमारी के कारण पहले ही पत्नी की हो गई थी मौत

3 अगस्त से गायब 7 बच्चों के पिता की नदी में मिली लाश, बीमारी के कारण पहले ही पत्नी की हो गई थी मौत

JAMUI: जमुई में एक व्यक्ति की लाश नदी से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। शनिवार दोपहर से ही घर से वो गायब था।नदी में शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद खैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया।


मृतक की पहचान 42 वर्षीय रामोतार मांझी के रूप में हुई है। मामला खैरा थाना क्षेत्र के भंडरा इलाके का है। रामोतार  की मौत के बाद बच्चो का रो-रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मृतक रामोतार मांझी बीते शनिवार दोपहर बाद तीन बजे अपने घर से निकला था।लेकिन इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया। रविवार को उसकी लाश नदी में उपलती हुई मिली। मृतक के सात बच्चे है। मृतक के सात बच्चों में तीन छोटे हैं जबकि चार बड़े हैं।


स्थानीय लोगों ने बताया कि रामोतार मांझी की पत्नी की मौत कुछ वर्ष पूर्व बीमारी के कारण हो गई थी। आज रामोतार मांझी की भी मौत हो गई है। सारे बच्चे अनाथ हो गए। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन अनाथ बच्चों का भरण पोषण करने के लिए कोई ठोस कदम उठाए। इस घटना के बारे में खैरा थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि रामावतार मांझी की मौत डूबने से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जिला प्रशासन के द्वारा आपदा के तहत जो मुआवजा होगी वह उनके परिवार को दिया जाएगा।