PATNA : पहले चरण में पटना में होने वाले 24 पैक्स में चुनाव पर रोक लगा दी गई है. यहां 9 दिसंबर को मतदान होना था और इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी. पर इन 24 पैक्सों में होने वाले चुनाव पर अब रोक लगा दी गई है.
पैक्सों द्वारा निर्धारित राशि सहकारिता विभाग में जमा नहीं करने के कारण यह रोक लगाई गई है. इन 24 पैक्सों ने मतदाता सूची और ऑडिट रिपोर्ट भी विभाग को नहीं सौंपी है. इसीलिए इन्हें चुनाव से अलग कर दिया गया है.
चुनाव के लिए प्रत्येक पैक्स को प्रति मतदान केंद्र पांच हजार रुपये विभाग को देने थे. इसके अलावा सदस्य और सह सदस्य की अलग-अलग सूची बनानी थी. पैक्स में कितना पैसा कहां खर्च किया गया इसकी ऑडिट रिपोर्ट भी सहकारिता विभाग ने मांगी थी पर इन 24 पैक्सों ने इसकी रिपोर्ट नहीं सौंपी जिसके बाद यहां चुनाव पर रोक लगाई गई है.