पश्चिम बंगाल में उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां, मछली खरीदने की मची होड़

1st Bihar Published by: Updated Tue, 24 Mar 2020 10:00:51 AM IST

पश्चिम बंगाल में उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां, मछली खरीदने की मची होड़

- फ़ोटो

DESK:  बाकी राज्यों की तरह पश्चिम बंगाल में भी लोगों ने लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा दी. लोग मछली खरीदने के लिए सैकड़ों की संख्या में बाजार में पहुंचे. मछली खरीदारों के आगे प्रशासन भी विवश हैं. 

बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी की सरकार ने उतरी 24 परगना को कोरोना के कारण लॉक डाउन किया है. लेकिन लोग घरों में रहने के बदले पानपुर बाजार में मछली बाजार में पहुंच गए. जमकर मछली की खरीदारी की. इस दौरान किसी ने भी अपने और दूसरे की सेहत की चिंता नहीं की. 


कोलकाता और 24 परगना में लॉक डाउन

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता और 24 परगना में लॉक डाउन किया है. यहां पर 31 मार्च तक सभी संस्थानों को बंद कर दिया गया है. बस सेवा को रोक दिया गया है. सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही यहां पर चालू है. बता दें कि लॉक डाउन के पहले दिन सोमवार को लोगों ने बिहार, झारखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में उज्जियां उड़ाई. जिसके बाद प्रशासन ने इन राज्यों में अब लोगों के साथ सख्ती के साथ पेश आ रहा है.