24 घंटे में बदलने वाली है बिहार की तस्वीर, राज्यपाल से मिलने पहुंचे BJP नेता

24 घंटे में बदलने वाली है बिहार की तस्वीर, राज्यपाल से मिलने पहुंचे  BJP नेता

PATNA : बिहार की राजनीति में 3 दिन से भूचाल आया है और पटना से लेकर दिल्ली तक मंथन चल रहा है। अब करीब- करीब तय हो गया है कि नीतीश कुमार एक बार फिर यू-टर्न लेकर बीजेपी के साथ सरकार बनाने वाले हैं। आज मौजूदा सियासी हालात को लेकर आज BJP ने पटना ऑफिस में 4 बजे अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है जिसमें सभी सांसदों और विधायकों को बुलाया गया है। 


वहीं।  इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद रहेंगे। इस बैठक बीजेपी लोक सभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ बिहार के मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी चर्चा करेगी। इस बीच पटना पहुंचे भाजपा सांसद राधा मोहन सिंह बीजेपी कार्यालय पहुंचे। वहीं सांसद ने कहा कि - लोकसभा चुनाव को लेकर विधायक दल की बैठक है और उसमें शामिल होने के लिए आए हैं। 


इसके आलावा इस बैठक में नीतीश कुमार को लेकर किए जा रहे चर्चे पर कहा कि ऐसा हो सकता है की इस बैठक में वर्तमान राजनीतिक हालत पर चर्चा हो। बाकी नीतीश के लिए दरवाजा खुला रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि - मुझे इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है। मुझे बस यही कहना है कि लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा होगी।


इसके पहले विनोद तावड़े ने कहा, "बिहार की बैठक है जिसमें सभी पदाधिकारी, सभी विधायक, सांसद आएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज जो भी राजनीतिक हालत बने हुए हैं इसका सबसे बड़ा देन राहुल गांधी हैं। इनका भारत जोड़ो यात्रा इंडिया  तोड़ो यात्रा साबित हुई है।