BIHAR NEWS : बिहार के इस जिले में BDO, CO और दारोगा समेत 27 लागों पर FIR, जानिए क्या है पूरी खबर BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! JDU नेता के घर फायरिंग, बाइक पर भागते दिखे आरोपी Bihar Rain Alert: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, 20 जिलों में भारी बारिश ठनका और ओला का अलर्ट जारी; IMD ने दी यह सलाह Bihar Crime News: बिहार में वार्ड पार्षद पति की गुंडई, मामूली बात पर युवक को घर बुलाकर बेरहमी से पीटा Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Patna News: पटना में तेज रफ्तार इनोवा कार ने कई लोगों को रौंदा, हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार Bihar Crime News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नेता के घर कई राउंड फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से पहले पाकिस्तानी सेना में हड़कंप, 250 से ज्यादा अधिकारी, 1200 से ज्यादा जवानों का इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा Two Ministers Resign: विधानसभा चुनाव से पहले एम के स्टालिन को बड़ा झटका, दो बड़े मंत्रियों ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Jan 2023 10:04:18 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: दो दशक से गायब रघुनंदन ठठेरा के अचानक घर लौटने से परिवार वाले काफी खुश है। उसे जिंदा देखकर गांव वाले थोड़े देर के लिए हैरान रह गये थे। लोगों को भी विश्वास ही नहीं हो रहा था कि रघुनंदन जिंदा है। क्योंकि पत्नी और परिवारवालों ने उम्मीद छोड़ दी थी। उन्हें लगने लगा था कि अब वह वापस कभी घर आएगा। रघुनंदन को सामने देख परिवार के साथ-साथ गांव वालों ने भी नहीं पहचाना। लेकिन जब उसने बताया कि वो जुए में हारने के बाद नेपाल चला गया था। अब घर लौटा है तब उसकी बात को सुनकर सभी खुश हो गये। रघुनंदन की पत्नी को लोग अंतिम संस्कार करने की बात कही थी लेकिन वो इस बात के लिए तैयार नहीं थी। उसे उम्मीद था कि उसका पति जरूर आएंगे और हुआ भी वहीं।
23 साल बाद रघुनंदन को सामने देख लोगों को हैरानी भी हुई। क्यों कि किसी को विश्वास नहीं था कि वो वापस लौटकर घर आएगा। लेकिन वो 68 साल की उम्र में घर लौटा जिसे उसकी पत्नी और परिवार वाले ने भी नहीं पहचाना। तब रघुनंदन ने कहा जिंदा हूं मैं। इतना सुनते ही परिवार वाले उसकी ओर देखने लगे। उनकी आखों से खुशी के आंसू निकल रहे थे। परिवारवालों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
बता दें कि जुआ और नशे की लत ने रघुनंदन को इस कदर दबोच रखा था कि साल 2001 में वो काफी पैसा जुआ में हार गया जिसके बाद पत्नी और परिवारवालों को मुंह ना दिखाने की कसम खा ली। रघुनंदन ने घर से भागने का फैसला ले लिया। वह घर परिवार को छोड़कर नेपाल चला गया वहां मजदूरी करके जीवन बसर कर रहा था। इधर पत्नी और घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद सभी ने उम्मीद छोड़ दी।
परिवार वालों ने यह मान लिया कि अब रघुनंदन जिंदा नहीं है लेकिन उनकी पत्नी इस बात को मानने को तैयार नहीं थी। यही कारण था कि उसने पति का अंतिम संस्कार तक नहीं किया। उसे विश्वास था कि एक ना एक दिन उसके पति जरूर आएंगे और हुआ भी वही। पति को सामने देख उसकी आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे। परिवार वाले भी रघुनंदन को देख काफी खुश हुए।
यह अनोखा मामला जमुई के भछियार गांव का है जहां रघुनंदन को सामने देख गांव वाले कुछ देर के लिए सोचने को मजबूर हो गये कि क्या यह वही रघुनंदन है जो 23 साल पहले गायब हो गया था। यह दृश्य किसी फिल्म से कम ना थी। रघुनंदन के घर आने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते रघुनंदन के घर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी रघुनंदन से मिलने पहुंचे थे। रघुनंदन 45 साल की उम्र में घर से भागा था और आज 23 साल बाद 68 साल की उम्र में पहुंचा। रघुनंदन के आने से घर में खुशियां लौट आई है। पूरे गांव में रघुनंदन की ही चर्चा हो रही है।