Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 21 Jan 2023 10:04:18 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: दो दशक से गायब रघुनंदन ठठेरा के अचानक घर लौटने से परिवार वाले काफी खुश है। उसे जिंदा देखकर गांव वाले थोड़े देर के लिए हैरान रह गये थे। लोगों को भी विश्वास ही नहीं हो रहा था कि रघुनंदन जिंदा है। क्योंकि पत्नी और परिवारवालों ने उम्मीद छोड़ दी थी। उन्हें लगने लगा था कि अब वह वापस कभी घर आएगा। रघुनंदन को सामने देख परिवार के साथ-साथ गांव वालों ने भी नहीं पहचाना। लेकिन जब उसने बताया कि वो जुए में हारने के बाद नेपाल चला गया था। अब घर लौटा है तब उसकी बात को सुनकर सभी खुश हो गये। रघुनंदन की पत्नी को लोग अंतिम संस्कार करने की बात कही थी लेकिन वो इस बात के लिए तैयार नहीं थी। उसे उम्मीद था कि उसका पति जरूर आएंगे और हुआ भी वहीं।
23 साल बाद रघुनंदन को सामने देख लोगों को हैरानी भी हुई। क्यों कि किसी को विश्वास नहीं था कि वो वापस लौटकर घर आएगा। लेकिन वो 68 साल की उम्र में घर लौटा जिसे उसकी पत्नी और परिवार वाले ने भी नहीं पहचाना। तब रघुनंदन ने कहा जिंदा हूं मैं। इतना सुनते ही परिवार वाले उसकी ओर देखने लगे। उनकी आखों से खुशी के आंसू निकल रहे थे। परिवारवालों की खुशी का ठिकाना नहीं था।
बता दें कि जुआ और नशे की लत ने रघुनंदन को इस कदर दबोच रखा था कि साल 2001 में वो काफी पैसा जुआ में हार गया जिसके बाद पत्नी और परिवारवालों को मुंह ना दिखाने की कसम खा ली। रघुनंदन ने घर से भागने का फैसला ले लिया। वह घर परिवार को छोड़कर नेपाल चला गया वहां मजदूरी करके जीवन बसर कर रहा था। इधर पत्नी और घरवालों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद सभी ने उम्मीद छोड़ दी।
परिवार वालों ने यह मान लिया कि अब रघुनंदन जिंदा नहीं है लेकिन उनकी पत्नी इस बात को मानने को तैयार नहीं थी। यही कारण था कि उसने पति का अंतिम संस्कार तक नहीं किया। उसे विश्वास था कि एक ना एक दिन उसके पति जरूर आएंगे और हुआ भी वही। पति को सामने देख उसकी आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे। परिवार वाले भी रघुनंदन को देख काफी खुश हुए।
यह अनोखा मामला जमुई के भछियार गांव का है जहां रघुनंदन को सामने देख गांव वाले कुछ देर के लिए सोचने को मजबूर हो गये कि क्या यह वही रघुनंदन है जो 23 साल पहले गायब हो गया था। यह दृश्य किसी फिल्म से कम ना थी। रघुनंदन के घर आने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और देखते ही देखते रघुनंदन के घर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी रघुनंदन से मिलने पहुंचे थे। रघुनंदन 45 साल की उम्र में घर से भागा था और आज 23 साल बाद 68 साल की उम्र में पहुंचा। रघुनंदन के आने से घर में खुशियां लौट आई है। पूरे गांव में रघुनंदन की ही चर्चा हो रही है।