PATNA : राज्य के बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए 22 सितंबर को ही राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीइटी बीएड के स्टेट नोडल ऑफिसर प्रोफेसर अजीत कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है.
हर यूनिवर्सिटी के नोडल अधिकारी एवं परीक्षा केंद्र अधीक्षक से स्टूडेंट्स स्ट्रेंथ के साथ आयोजन की सहमति प्राप्त कर ली गई है. परीक्षा से 7 दिन पहले यानी 15 सितंबर तक वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा लेने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट ने दे दी है.
प्रवेश परीक्षा में शामिल छात्रों का ही बीएड कॉलेजों में नामांकन लेने एवं प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की अनुमति को लेकर स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद बुधवार को इसकी अनुमति दे दी है. निजी बीएड कॉलेज संघ की ओर से राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा के बिना है स्नातक स्तरीय उच्चतम अंक के आधार पर छात्रों का नामांकन लेने को लेकर कोर्ट एवं राज्यभवन में विरोध जताया था. सुप्रीम कोर्ट ने संघ द्वारा रखे गए पक्ष को खारिज करते हुए नोडल यूनिवर्सिटी के पक्ष में निर्णय दिया है.