PATNA : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 22 नवंबर से शुरू होगा। यह सत्र 28 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान सदन की कुल 5 बैठकें होगी। नीतीश कैबिनेट ने शीतकालीन सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम को आज मंजूरी दे दी है।
22 नवंबर से शुरू हो रहा शीतकालीन सत्र 16वीं विधानसभा का चतुर्दश सत्र होगा जबकि बिहार विधान परिषद के लिए यह 193वां सत्र होगा।
इस छोटे सत्र में सरकार अपने विधायी कामकाज को निपटाने के लिए पूरी तैयारी के साथ सदन में पहुंचेगी जबकि उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद विपक्ष नए तेवर के साथ सदन में सरकार को घेरेगा।