DELHI: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A गठबंधन का पीएम फेस कौन होगा, इसपर अबतक संशय की स्थिति बनी हुई है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी पार्टी का रूख स्पष्ट कर दिया है। I.N.D.I.A का पीएम उम्मीदवार कौन होगा, इसपर खरगे ने कहा है कि समय आने पर इसका फैसला लिया जाएगा।
दरअसल, बीजेपी को केंद्र की सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए यूपीए की जगह I.N.D.I.A को बनाया गया है। इस गठबंधन में 28 से अधिक दल शामिल हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बनी इस गठबंधन का पीएम उम्मीदवार कौन होगा, यह सवाल लगातार उठता रहा है। बीजेपी के साथ साथ एनडीए में शामिल दल इसको लेकर आए दिन हमला बोलते रहे हैं हालांकि कांग्रेस ने अपना रूख साफ कर दिया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंडिया अलायंस के पीएम चेहरे को लेकर कहा कि चुनकर आने के बाद सब बैठेंगे और फैसला करेंगे कि विपक्ष का पीएम कौन होगा। कांग्रेस अध्यक्ष बुधवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर सुकमा जिले में चुनावी रैली करने पहुंचे थे। इस दौरान चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।