2020 में 35 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 28 जनवरी को होगी बिहार एसटीईटी की परीक्षा

2020 में 35 हजार शिक्षकों की होगी बहाली, 28 जनवरी को होगी बिहार एसटीईटी की परीक्षा

PATNA : साल 2020 में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। साल के पहले महीने में ही बिहार एसटीईटी की परीक्षा होगी। आठ साल बाद ये परीक्षा होने जा रही है जिसमें चार लाख ट्रेंड शिक्षकों ने आवेदन किया है।

28 जनवरी को एसटीईटी परीक्षा होने जा रही है। इस परीक्षा के जरिए माध्यमिक कक्षाओं के लिए 25,270और उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं के लिए 12,065 शिक्षकों की बहाली की जाएगी।बिहार एसटीईटी  के लिए दो पेपर - I और II सेट आयोजित किया जाएगा। पेपर I का आयोजन माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के चयन के लिए किया जाएगा, जबकि पेपर II का आयोजन बिहार राज्य में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों के चयन के लिए किया जाएगा। 

बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 07 नवंबर 2019 को आयोजित की जाने वाली एसटीईटी परीक्षा को स्थगित कर  दिया गया था। दरअसल समिति ने एसटीइटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा बढ़ाने के पटना हाइकोर्ट के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने विधि विभाग से इस संबंध में परामर्श मांगा था। विधि विभाग से परामर्श के बाद मिलने वाले निर्देशों के आधार पर परीक्षा की नई तिथि का निर्धारण किया गया था।