PATNA : बीते कुछ दिनों से राजधानी पटना और बिहार के बाकी हिस्से के लोग जाती हुई ठंड का एहसास कर रहे हैं। तापमान में हुई वृद्धि के कारण लोगों को ठंड कम लग रही है लेकिन आपको बता दें कि एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। बिहार में 19 फरवरी के बाद एक बार फिर से पारा नीचे गिरेगा।
मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान जारी किया है उसके मुताबिक बिहार में 20 से 24 फरवरी के बीच आसमान में बादल छाए रहेंगे और मौसम में आए इस बदलाव के कारण पारा एक बार फिर से नीचे जाएगा। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड के इलाके में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा। बिहार के अलावे उत्तर प्रदेश झारखंड मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना जताई गई है।
वेस्टइंडीज के कारण 18 से 22 फरवरी के बीच उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी इलाकों में होने वाली इस बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा और तापमान में गिरावट महसूस की जा सकेगी। फिलहाल 19 फरवरी तक पटना और इसके आसपास के इलाके में मौसम साफ बना रहेगा।