2 हजार के पार पहुंचा डेंगू के मरीजों की संख्या, पटना के चारों विधायक बीमार, डॉ. शांति राय समेत कई डॉक्टर डेंगू की जद में

2 हजार के पार पहुंचा डेंगू के मरीजों की संख्या, पटना के चारों विधायक बीमार, डॉ. शांति राय समेत कई डॉक्टर डेंगू की जद में

PATNA : राजधानी पटना में डेंगू का कहर जारी है. डेंगू के नए मरीजों के अस्पताल पहुंचने का सिलसिला और जारी है. डेंगू के मरीजों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई है. बुधवार को  पटना के अस्पतालों में 175 डेंगू के नए मरीज एडमिट हुए. 

पटना के चारों विधायक बीमार
खबर के मुताबिक पटना के चारों विधायक भी बीमार हो गए हैं. बांकीपुर विधायक नीतिन नवीन और दीघा विधायक संजीव चौरसिया को डेंगू है और उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. तो वही पटना के दो और विधायक अरुण कुमार सिन्हा और नंद किशोर यादव भी बीमार बताए जा रहे हैं.

डेंगू के जद में डॉक्टर
राजधानी की फेमस डॉक्टर शांति राय भी डेंगू से पीड़ित हो गईं हैं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं IGIMS के कई डॉक्टर भी डेंगू के जद में हैं.