पटना में प्राइवेट स्कूल पर सरकार ने कसी नकेल, अब हर साल इतनी ही बढ़ेगी फीस, मनमानी करने वाले स्कूलों को देना होगा 1 लाख जुर्माना

पटना में प्राइवेट स्कूल पर सरकार ने कसी नकेल, अब हर साल इतनी ही बढ़ेगी फीस, मनमानी करने वाले स्कूलों को देना होगा 1 लाख जुर्माना

PATNA : प्राइवेट स्कूल में बेतहाशा हो रही फीस बढ़ोतरी पर लगाम लगाने के लिए आज आनंद किशोर की अध्यक्षता में पटना के प्राइवेट स्कूलों के डायरेक्टर की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. इस बैठक में प्राइवेट स्कूलों में हो रही फीस बढ़ोतरी को लेकर आनंद किशोर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि फीस में सात फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी नहीं किया जाए. इसके साथ ही स्कूल में किताब, कॉपी, यूनिफॉर्म बेचना भी बंद किया जाये. अभिभावक कहीं से भी ये खरीद सकें, इसकी छूट मिलनी चाहिए. स्कूल बस में म्यूजिक सिस्टम भी नहीं लगाना चाहिए. इस बैठक में छात्रों की सुरक्षा को लेकर आनंद किशोर ने कई अहम निर्देश दिए. इस बैठक में सभी स्कूल के डायरेक्टर को एक महीने के अंदर वेबसाइट बनाने का आदेश दिया गया है. तय मानदंडों का पालन नहीं करने वाले स्कूल प्रशासन पर एक लाख का जुर्माना लगाया जायेगा.