16 अक्टूबर को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, कई मुद्दों पर दिल्ली में होगी चर्चा

16 अक्टूबर को होगी कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, कई मुद्दों पर दिल्ली में होगी चर्चा

DESK: कांग्रेस आलाकमान ने G-23 नेताओं की मांग मान ली है। पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाए जाने की मांग काफी समय से की जा रही थी। अब 16 अक्टूबर को कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी CWC की बैठक दिल्ली में होगी। मौजूदा राजनीतिक हालात, आगामी विधानसभा चुनाव और संगठनात्मक चुनावों पर चर्चा बैठक में की जाएगी।


G-23 के नेता काफी समय से पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाए जाने की मांग कर रहे थे। कपिल सिब्बल ने कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाए थे। इस दौरान CWC की बैठक बुलाए जाने की भी मांग की थी। 


कपिल सिब्बल के साथ-साथ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने भी सोनिया गांधी को CWC की बैठक बुलाने की मांग की थी। कांग्रेस आलाकमान उनकी इस मांग को मानते हुए 16 अक्टूबर को सीडब्लूसी की बैठक दिल्ली में बुलाई है। जिसमें कांग्रेस के कई नेता शामिल होंगे। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी।  


गौरतलब है कि जी-23 के असंतुष्ट समूह के नेताओं सहित कई नेताओं ने पार्टी के भीतर चल रही अशांति पर आंतरिक विचार-विमर्श करने के लिए इस बैठक की पेशकश की थी। जिसके बाद कांग्रेस कार्य समिति बुलाने का फैसला आलाकमान ने लिया है।